
आज के Mordern युग में Graphics का अहम रोल है चाहे वह Business के लिए हो चाहे वह Entertainment
के लिए हो हर जगह Graphics की जरूरत पड़ती है उसी तरह 3D Graphics जिसको हम 3 Dimensional
यानी कि त्रि-आयामी कहते हैं | जिसे हम किसी भी छवि को 3 दिशाओं से देख सकते हैं | या यह कहें कि ऐसा
छवि जो कंप्यूटर में बनाया जाता है तो उसे देखकर दर्शकों को वास्तविकता का आभास होता है | उसे
3D Graphics कहते हैं | आइए हम इसे विस्तार से जानते हैं |
नीचे दिए गए Picture में दो Character है | आपकी बाएं तरफ की फोटो 2D यानी कि 2 Dimensional
और आपकी दाहिने तरफ की फोटो 3 Dimensional बनी हुई है | आप दोनों को एक साथ देखते हैं तो आपको
दाहिने तरफ की फोटो में वास्तविकता का आभास होता है जिसे हम 3D कहते हैं |
1 Animation
Animation बनाने में 3D का अहम रोल होता है आज आप जितने भी फिल्म देखते हैं उनमें कहीं ना कहीं 3D
का इस्तेमाल हुआ रहता है जिससे कि उस फिल्म की Visual अपील बढ़ जाती है | दूसरी तरफ TV चैनलों पर
आपने कई Cartoon सीरियल या Movie देखा होगा जिसमें 3D का इस्तेमाल होता है इसके अलावा आप ने देखा
होगा की Architecture या किसी भी वस्तु का मॉडल तैयार करने में 3D का अहम रोल है जैसे कि आपने कोई
Real estate का प्रोजेक्ट देखा होगा उसमें पहले से ही 3D में प्रोजेक्ट को तैयार कर लिया जाता है | जिससे यह
अनुमान लगाया जा सकता है कि हमारा जब प्रोजेक्ट वास्तव में बनकर तैयार होगा तो वह किस तरह से दिखेगा
तो हम देखते हैं की Business हो या Entertainment हो या कोई भी क्षेत्र हो उसमें 3D की अहम रोल है |
2 Software for 3D
3D डिजाइन के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर है Market में जैसे कि |
LightWave 3D
Blender
3ds Max
Maya
Cinema 4D
Softimage
XBrush
Mudbox
Modo
आप इन्हें खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी भी इंस्टिट्यूट से आप 3D ग्राफिक डिजाइन
सीख सकते हैं |
नीचे दिए गए कुछ मॉडल जिसे मैंने 3ds Max में Design किया है |
2 Comments
Very Good.
thanks