
जो स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर का ज्ञान रखते है सभी लगभग Facebook का इस्तेमाल करते है इसकी
पॉपुलैरिटी बढती जा रही है तो हम इस पोस्ट में जानेंगे कुछ Facebook ट्रिक्स जो आपके
काम आ सकते है |
ट्रिक्स
(1) http://Facbook.com/profile.php?=16290166
इस लिंक को अगर किसी के साथ शेयर करते है और साथ में उसे यह बताते है की मुझे एक फ़ोन
मिला है और उसमे Facbook इस लिंक के द्वारा खुल रहा है तो अगर वह ब्यक्ति इस लिंक को
खोलता है तो उसी का Facebook खुल जायेगा मतलब इस लिंक के द्वारा जो भी Facbook
इस्तेमाल करने वाला इस लिंक पर क्लीक करेगा उसका Facbook ओपन होगा.
(2) Near by friends
इस आप्शन के द्वारा आपके आस पास जितने भी फ्रेंड है और वह कितने दुरी पर है और वह किस
जगह है अगर वह Travel भी कर रहे है तो उनकी स्टेटस में दिख जायेगा की वह कितने देर पहले
कहा थे और कितने देर पहले Facbook पर ऑनलाइन थे | Near by friends आप Facebook
के सेटिंग में जाकर के ओन कर सकते है |
(3) बिना कुछ लिखे Facebook पर पोस्ट कैसे करे|
अगर आपको बिना कुछ लिखे Facebook पर पोस्ट लिखनी है तो सिंपल सा ट्रिक है
आप टाइप करे @[१:१: ] और पोस्ट बटन पर क्लिक करे आपकी पोस्ट बिलकुल खाली होगी |
(4) Activity log
इसके द्वारा आप जबसे Facebook बनाया है और आपने क्या क्या Facebook पर किया है किसको
लाइक क्या पोस्ट किया है तथा किस साल में अपने कौन सा पोस्ट है या क्या शेयर किया है सबकुछ
जान सकते है | Activity log Facbook के सेटिंग में जाकर के on कर सकते है |
(5) Secret Conversation
Secret Conversation इसे आप messanger application के Setting में जाकर के on कर
सकते है इसमें होता है की आप जिसे मेसेज भेजते है उस मेसेज में टाइम सेट कर दीजिये जब वह
ब्यक्ति आपका मेसेज पड़ेगा उसके बाद वह मेसेज आपके द्वारा टाइम setting के अनुसार अपने
आप गायब हो जायेगा |
क्या यह आर्टिकल्स useful है कृपया कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स करे और इस पेज को
Like और subscribe करे |